Saturday, August 10, 2019

ख़बरें या तो बाहर आती ही नहीं, आती है तो डीलीट कर दी जाती है

ऐसा एक बार नहीं, बहुत बार हुआ है

या तो खबरे बाहर आती ही नहीं है और अगर गलती से (शायद समय पर सेटिंग नहीं होने से) बाहर आ भी जाती है तो थोड़ी देर में डीलीट कर दी जाती है, आखिर ऐसा क्यों होता है?

Haryana CM Manohar Lal Khattar
किसी खबर के डीलीट होने के क्या मायने है? अगर डीलीट ही करनी थी तो पहले वो खबर बनाई ही क्यों? और अगर सच में वो खबर है तो फिर उसे डीलीट क्यों कर दिया गया? किसी को मजा तो नहीं आता होगा ऐसा करने में की पहले कुछ लिखे फिर डीलीट करे?

जहाँ तक मेरी समझ कहती है तीन ही कारण हो सकते है
या तो खबर गलत है
या फिर जो उस खबर में शामिल है उन लोगो का समाचार एजेंसी पर दबाव, डर , धमकी उस खबर को हटाने के लिए
या फिर खबर में शामिल लोगो द्वारा खबर डीलीट करने का सौदा तय होना

अब अगर खबर गलत होने की वजह से डीलीट की गई है तो, समाचार एजेंसी द्वारा ये जानकारी माफ़ी के साथ पोस्ट की जाती है की हमने गलत खबर प्रकाशित कर दी अब उसे हटा लिया गया है
बाकि दोनों कारणों में आप सब जानते ही है की  कोई कुछ नहीं बोलेगा, केवल खबर चुपचाप डीलीट कर दी जाएगी, और पूछने पर भी मौन धारण कर लिया जाएगा।

आज मैं जिस खबर की बात कर रहा हूँ वो समाचार एजेंसी ANI  ने प्रकाशित की थी जिसका लिंक और स्क्रीनशॉट निचे दे रहा हूँ, जिसे कुछ घंटों के बाद डिलीट कर दिया गया बिना कोई कारण बताये या माफीनामे के।

कश्मीर में धारा 370 हटाने के साथ है एक बहुत ही भद्दा मजाक शोशल मिडिया पर चला जो बाद में कुछ भाजपा नेताओं के मुहं से भी सुना गया
"अब हम कश्मीर की लड़कियों के साथ शादी करेंगे" इसे ही अलग अलग लोग अलग अलग तरीके से लिखकर खूब शेयर कर रहे थे


इसके बाद एक दूसरा मेसेज भी इसके काउंटर में सोशल मिडिया में चला
"राजा महाराजाओं के टाइम में जब कोई राजा किसी इलाके को युद्ध में जीतता था तो अपनी सेना को खुली छूट दे देता था..इलाके की जनता को लूटने का..उस इलाके की महिलाओं के साथ मनमर्जी करने का..बहुओं बेटियों की इज़्ज़त लूटने का!
बीजेपी के विचार कुछ अलग नहीं !
शर्मनाक!"

हरियाणा की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इसी सन्दर्भ में बयान दिया जिसकी खबर ANI  ने पब्लिश की थी

"Now we can bring Kashmiri girls: BJP Haryana CM Manohar Khattar"

https://www.aninews.in/news/national/politics/now-we-can-bring-kashmiri-girls-manohar-khattar20190809195842

जिसे बाद में डीलीट कर दिया गया
इस खबर का गूगल सर्च में जो प्रीव्यू आ रहा है उसका भी स्क्रीनशॉट निचे है जिसे आप देख सकते है

"Now we can bring Kashmiri girls: BJP Haryana CM Manohar Khattar"

Error 404 not found The page you are looking for doesn-t exist

No comments:

Post a Comment