अपने आप को पत्रकार कहने वाले तिहाड़ जेल में सजा काट चुके Zee News के सुधीर चौधरी कैसे किसी को बदनाम करने के लिए किसी भी हद्द तक गिर सकते है ये उनके इस ट्वीट में आप देख सकते है।
आज दिल्ली पुलिस ने देश के जाने माने युवा कविराज डॉ कुमार विश्वास को कथित आरोप से बरी कर दिया है, ऐसे में क्या किसी की इज्जत के साथ ऐसे खेलने वाले बिकाऊ पत्रकार तिहाड़ी सुधीर चौधरी अपने किये पर माफ़ी मांगेंगे?
ये ट्वीट है अपने आप को संस्कारवान कहने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रिय प्रवक्ता GVL N RAO का जिसमे आपको साफ़ दिखाई देता है कैसे ये किसी भी स्तर तक गिर सकते है।
आज (26-03-2014) बीजेपी के सोशल मिडिया पर अच्छी फेन फॉलोविंग रखने वाले बंधू ने ये एक फ़ोटो ट्वीट करदी और जैसे बीजेपी का सदा से यही काम रहा है झूठ बोलना और जनता को धोखा देना आज भी वही किया, इसमें "आप" के प्रो. आनंद कुमार एक जूते कि दूकान में जूते खरीदने गए, सेल्सबॉय उन्हें जूते ट्राई करवा रहा था, इस फोटो में आप साफ़ देख सकते है प्रो. आनंद कुमार के जूते बगल में खुले हुए है, एक जूते की दुकान का दृश्य है पीछे रेंक में लगे जूतो को देखकर आसानी से समझा जा सकता है, मगर ये भाजपा के महान व्यक्ति इसे इस तरह प्रचारित कर रहे है जैसे प्रो. आनंद कुमार के पैर छू रहा है या उनके जूते भी कोई और ही बदलते है, शर्म करो बीजेपी वालो झूठ बोलने से कब बाज आओगे |
ये है वो महान झूठे बंधू जिन्होंने ये ट्वीट किया है और उनकी प्रोफाइल बताती है कि वे कम्युनिकेशन मैनेजमेंट सिखाते है, अब उनसे सीख कर लोग कैसे कमुनिकशन करते होंगे ये तो राम ही जाने
आज दिल्ली पुलिस ने देश के जाने माने युवा कविराज डॉ कुमार विश्वास को कथित आरोप से बरी कर दिया है, ऐसे में क्या किसी की इज्जत के साथ ऐसे खेलने वाले बिकाऊ पत्रकार तिहाड़ी सुधीर चौधरी अपने किये पर माफ़ी मांगेंगे?
कामुक कवि trending once again.Reason?Same!Molestation!केजरीवाल सर इन्हें रोकिए मत कविराज अच्छा काम कर रहें हैं।
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) 8 Agosto 2015
ये ट्वीट है अपने आप को संस्कारवान कहने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रिय प्रवक्ता GVL N RAO का जिसमे आपको साफ़ दिखाई देता है कैसे ये किसी भी स्तर तक गिर सकते है।
@DrKumarVishwas क्या आपको महिला कार्यकर्ताओं के साथ शोषण करने की अलावा कुछ समझ नही आता क्या? What you understood is what is on your mind.
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) 26 Giugno 2015
#BREAKING | Delhi Police gives clean chit to AAP's Kumar Vishwas in molestation case filed against him by AAP worker pic.twitter.com/AeZE4YNrpq
— CNN-IBN News (@ibnlive) 1 Febbraio 2016
आज (26-03-2014) बीजेपी के सोशल मिडिया पर अच्छी फेन फॉलोविंग रखने वाले बंधू ने ये एक फ़ोटो ट्वीट करदी और जैसे बीजेपी का सदा से यही काम रहा है झूठ बोलना और जनता को धोखा देना आज भी वही किया, इसमें "आप" के प्रो. आनंद कुमार एक जूते कि दूकान में जूते खरीदने गए, सेल्सबॉय उन्हें जूते ट्राई करवा रहा था, इस फोटो में आप साफ़ देख सकते है प्रो. आनंद कुमार के जूते बगल में खुले हुए है, एक जूते की दुकान का दृश्य है पीछे रेंक में लगे जूतो को देखकर आसानी से समझा जा सकता है, मगर ये भाजपा के महान व्यक्ति इसे इस तरह प्रचारित कर रहे है जैसे प्रो. आनंद कुमार के पैर छू रहा है या उनके जूते भी कोई और ही बदलते है, शर्म करो बीजेपी वालो झूठ बोलने से कब बाज आओगे |
ये है वो ट्वीट
ये है वो महान झूठे बंधू जिन्होंने ये ट्वीट किया है और उनकी प्रोफाइल बताती है कि वे कम्युनिकेशन मैनेजमेंट सिखाते है, अब उनसे सीख कर लोग कैसे कमुनिकशन करते होंगे ये तो राम ही जाने


Our focus should be- How to use this technology for betterment.
ReplyDeleteThis is first time - Update status of most of the departments and govt support schemes are available to access by a common man.
We all need to update post on awareness and need to expose the failure system. we should not talk of party rather than system/failure by the chair person.
GROWTH OF A PERSON/ TEAM/ SOCIETY/ FAMILY/COMPANY /COUNTRY
ReplyDeleteis driven by 3 Tools with them.
HOW WE USE THESE TOOLS.
SHABD
SAMAY
SOCH