Tuesday, August 11, 2015

काश मोदी प्रधानमंत्री होते!!!

काश मोदी प्रधानमंत्री होते!!!
हाँ बिलकुल आपने सही पढ़ा, काश मोदीजी प्रधानमन्त्री होते। 
अब आप कहेंगे अरे मोदीजी ही तो है प्रधानमन्त्री!!!
ये तो बिलकुल वैसा ही हो गया जो पिछले दस वर्ष से कांग्रेस कहती आ रही थी की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी है, पर सच्चाई देश और दुनिया जानती है की असल में प्रधानमन्त्री कौन था।
ठीक उसी प्रकार भाजपा कह सकती है की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी है पर सच में ऐसा कुछ लगता तो नहीं है और यदि ऐसा है तो चुनाव से पहले वाले मोदी कोई और थे और अभी कुर्सी से चिपके हुए मोदी कोई और है।
मैं तो उन मोदीजी को जानता हूँ जो सीमा पर गोलीबारी होती तो बड़े ही जोशीले अंदाज में सैनिको का होंसला बुलंद करते और निवर्तमान सरकार को आड़े हाथो लेते थे, जो एक के बदले दस सर की बात करते थे, जो दुश्मन को उसके घर में जाकर मारने की बात करते थे। पर अभी जो मोदी कुर्सी पर बैठा है ये तो बड़े खामोश नजर आते है, पाकिस्तान रोज सीजफायर का उल्लंघन करता है, सीमा पार से रोज गोलीबारी होती है, हमारे सैनिक और मुठभेड़ में गाँव वाले भी शहीद हो जाते है पर इन कुर्सी वाले मोदीजी के मुहँ से एक शब्द भी नहीं निकलता। 
वो पुराने वाले मोदी जिनके नाम पर जनता ने वोट दिया और पूर्ण बहुमत से भारत सरकार चलाने की जिम्मेदारी सौपी थी यदि आज वही मोदी प्रधानमंत्री होते तो इस तरह चुप नहीं बैठे रहते वो दुश्मन को इस बात का अहसास दिला देते की अब देश का प्रधानमन्त्री मोदी है जो तुम्हे करारा जवाब देना जानता है पर ये जो मोदी कुर्सी पर बैठा है ये तो जवाब देना तो दूर की बात उन्ही के देश में जाने के निमंत्रण ढूंढते रहते है।
चुनाव से पहले वाले मोदी जब चीनी सैनिक हमारी सीमा में घुस आते थे तो निर्वतमान सरकार को कोसते थे उन्हें भली बुरी कहते थे, और आज जो मोदी कुर्सी पर बैठा है वो चीनी सैनिक हमारी सीमा में घुसकर कब्जा करते है तो चिन के राष्ट्रपति को भारत में झुला झुलाते है।
चुनाव से पहले वाले मोदी देश नहीं बिकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा का नारा देते थे और अभी जो प्रधानमंत्री मोदी है वो बांग्लादेश के साथ डील करते है और हमारी धरती बांग्लादेश को सौप देते है।
ऐसे एक नहीं अनेको उदाहरण है जिनसे मुझे तो नहीं लगता की चुनाव से पहले जिन मोदी के लिए देश दीवाना था आज वही सेम टू सेम मोदी प्रधानमंत्री है।
काश आज वही चुनाव से पहले वाले मोदी देश के प्रधानमन्त्री होते।
जय हिन्द।
वन्दे मातरम्।।


Modi, Narendra modi, India, Pakistaan, China, Ceas fire violation, Jammu KAshmir, BJP, RSS, AAP, PMO India

No comments:

Post a Comment