वाह मोदीजी वाह,
मेरा भारत, सवा सो करोड़ भारतीय, हिन्दुस्तान की काबिलियत
आप ने एक पल में इन सबको ताक पर रख दिया?
भारत माँ के लाडलो पर एक तरफ जहाँ सारी दुनिया नाज करती है और उनकी बुद्धिमता का लोहा मानती है आपने उसी भारत माँ के लाडलो पर तनिक भी भरोसा नहीं किया?
अफ़सोस!!!
अफ़सोस आपने एक पल के लिए भी नहीं सोचा की इन सवा सो करोड़ भारतीयों में इस अदने से काम के लिए किसी में भी काबिलियत नहीं है?
बात करते हो मेक इन इंडिया "Make In India" की और उसी की नींव आपने विदेशी हाथो में दे दी?
जी हाँ मैं उसी मेक इन इण्डिया की बात कर रहा हूँ, जिसकी बात आप बड़े गर्व से करते है, पर अफ़सोस इसकी नींव रखने का मौका भी आपने उस भारत को नहीं दिया जिस भारत में आप बनाना चाहते है।
क्या करूँ आपके इस दोगलेपन पर हंसु या गुस्सा करूँ या सारी दुनिया के सामने चिल्ला चिल्ला कर कहूँ की ये देखो हमने शुरुआत की मेक इन इंडिया की लेकिन हमे उसी इंडिया पर कोई भरोसा नहीं है जिसके लिए हम आपसे कह रहे है की आओ और हमारे भारत में निर्माण करो।
हाँ आपसे कहूँगा की भारत में आकर बनाओ, मेक इन इंडिया लेकिन मैं इसी मेक इन इंडिया का लोगो तक इस भारत में नहीं बनवाऊंगा।
कितने दुर्भाग्य की बात है भारत और भारतवासियों के लिए की मोदीजी ने उन्हें इस लायक भी नहीं समझा की वो एक लोगो तैयार कर सके।
मैं तो सोच रहा हूँ आप किस मुहँ से दुनिया को कह रहे हो की आइये और हमारे भारत में निर्माण कीजिये, निवेश कीजिये।
सोचो आप किसी देश में बड़े बड़े पूंजीपतियों, आद्योगिक घरानो के सामने आवाहन कर रहे है "आइये और हमारे भारत में निवेश कीजिये, आप भारत में अपना प्रोडक्शन किजिये, हममे मेक इन इंडिया शुरू की है"
और ठीक उसी पल उस भीड़ में से कोई एक आदमी खड़ा होकर आपसे कहे
"मोदीजी किस भारत मैं आकर निवेश करे? उसी में जो अपनी इस मुहीम का लोगो तक नहीं बना सकता, एक छोटा सा लोगो तो आपको विदेशो में बनवाना पड़ता है और हमे आप कह रहे है की भारत में आकर निर्माण करे?"
क्या आप उस समय उन सब लोगो से नजरे मिलाकर बात कर सकोगे?
क्या मजबूरियां है आपकी मोदीजी जो आप इस सवा सो करोड़ भारतीयों को इस गर्व का मौका नहीं देना चाहते?
कितना अच्छा होता इसी भारत का कोई लाल ये #मेक_इन_इंडिया का लोगो बनाता और उसकी पीढ़िया भी ये किस्से दुनिया भर को सुनाती की हमारे वंशज ने मेक इन इंडिया की नींव में अपना योगदान दिया था।
भारतीय बहुत ही खुले दिल के होते है मोदीजी आपकी जो मजबूरियां है सबके सामने सच्चे दिल से रखो, ये भारत माँ के लाल आपके साथ खड़े दिखाई देंगे पर ऐसे इनका अपमान तो मत करो प्लीज॥
ये रही वो RTI की खबर के लिंक जिनसे इस बात का खुलासा हुआ कि "#MakeInIndia" का लोगो विदेश में बना है।
मेरा भारत, सवा सो करोड़ भारतीय, हिन्दुस्तान की काबिलियत
आप ने एक पल में इन सबको ताक पर रख दिया?
भारत माँ के लाडलो पर एक तरफ जहाँ सारी दुनिया नाज करती है और उनकी बुद्धिमता का लोहा मानती है आपने उसी भारत माँ के लाडलो पर तनिक भी भरोसा नहीं किया?
अफ़सोस!!!
अफ़सोस आपने एक पल के लिए भी नहीं सोचा की इन सवा सो करोड़ भारतीयों में इस अदने से काम के लिए किसी में भी काबिलियत नहीं है?
मेक इन इंडिया Make In India |
जी हाँ मैं उसी मेक इन इण्डिया की बात कर रहा हूँ, जिसकी बात आप बड़े गर्व से करते है, पर अफ़सोस इसकी नींव रखने का मौका भी आपने उस भारत को नहीं दिया जिस भारत में आप बनाना चाहते है।
क्या करूँ आपके इस दोगलेपन पर हंसु या गुस्सा करूँ या सारी दुनिया के सामने चिल्ला चिल्ला कर कहूँ की ये देखो हमने शुरुआत की मेक इन इंडिया की लेकिन हमे उसी इंडिया पर कोई भरोसा नहीं है जिसके लिए हम आपसे कह रहे है की आओ और हमारे भारत में निर्माण करो।
हाँ आपसे कहूँगा की भारत में आकर बनाओ, मेक इन इंडिया लेकिन मैं इसी मेक इन इंडिया का लोगो तक इस भारत में नहीं बनवाऊंगा।
कितने दुर्भाग्य की बात है भारत और भारतवासियों के लिए की मोदीजी ने उन्हें इस लायक भी नहीं समझा की वो एक लोगो तैयार कर सके।
मैं तो सोच रहा हूँ आप किस मुहँ से दुनिया को कह रहे हो की आइये और हमारे भारत में निर्माण कीजिये, निवेश कीजिये।
सोचो आप किसी देश में बड़े बड़े पूंजीपतियों, आद्योगिक घरानो के सामने आवाहन कर रहे है "आइये और हमारे भारत में निवेश कीजिये, आप भारत में अपना प्रोडक्शन किजिये, हममे मेक इन इंडिया शुरू की है"
और ठीक उसी पल उस भीड़ में से कोई एक आदमी खड़ा होकर आपसे कहे
"मोदीजी किस भारत मैं आकर निवेश करे? उसी में जो अपनी इस मुहीम का लोगो तक नहीं बना सकता, एक छोटा सा लोगो तो आपको विदेशो में बनवाना पड़ता है और हमे आप कह रहे है की भारत में आकर निर्माण करे?"
क्या आप उस समय उन सब लोगो से नजरे मिलाकर बात कर सकोगे?
क्या मजबूरियां है आपकी मोदीजी जो आप इस सवा सो करोड़ भारतीयों को इस गर्व का मौका नहीं देना चाहते?
कितना अच्छा होता इसी भारत का कोई लाल ये #मेक_इन_इंडिया का लोगो बनाता और उसकी पीढ़िया भी ये किस्से दुनिया भर को सुनाती की हमारे वंशज ने मेक इन इंडिया की नींव में अपना योगदान दिया था।
भारतीय बहुत ही खुले दिल के होते है मोदीजी आपकी जो मजबूरियां है सबके सामने सच्चे दिल से रखो, ये भारत माँ के लाल आपके साथ खड़े दिखाई देंगे पर ऐसे इनका अपमान तो मत करो प्लीज॥
ये रही वो RTI की खबर के लिंक जिनसे इस बात का खुलासा हुआ कि "#MakeInIndia" का लोगो विदेश में बना है।
'#MakeInIndia' logo designed by foreign firm, says RTI https://t.co/Por0FmSvOY pic.twitter.com/am7kfNzkrq
— ET Economy News (@ETEconomyNews) 14 Gennaio 2016
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/make-in-india-logo-designed-by-foreign-firm-says-rti/articleshow/50574597.cms?platform=hootsuite
No comments:
Post a Comment