Tuesday, March 25, 2014

Kejriwal In Kashi-Is BJP and Modi afraid? - क्या मोदी और बीजेपी अरविन्द से डरी हुयी है?

आज अरविन्द केजरीवाल काशी में है और कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनकी गाड़ी पर अंडे फेंके, उनके खिलाफ विरोध परदर्शन किया, केमरो के सामने ये भी बोलने नजर आये की यहाँ सभी केवल और केवल मोदी को चाहते है, अरविन्द की तो जमानत भी जब्त हो जायेगी, उसे कोई नहीं चाहता, पूरा काशी मोदी के साथ है |

चलो मैं बिलकुल यही मान लेता हूँ, पूरा काशी मोदी के साथ है, अरविन्द की जमानत जब्त हो जायेगी, तो भाई फिर ये विरोध क्यों? जब उसका कोई वजूद ही नहीं तो फिर विरोध किसका? उलटे बीजेपी को खुश होना चाहिए और कुछ ऐसा करना चाहिए अरविन्द काशी से ही चुनाव लड़े और फिर उसकी जमानत जब्त करवा दे, सदा के लिए झंझट ही ख़त्म, हार कर एक कोने में बैठ जाएगा, कम से कम मोदी प्रधानमन्त्री बनेगा तो उसे परेशान तो नहीं करेगा लोकसभा
में, क्योंकि जमानत जब्त हो जायेगी अरविन्द की तो अरविन्द लोकसभा में बतौर MP जा नहीं पायेगा और मोदी और बीजेपी चैन से अपना काम कर सकेंगे |

पर जिस तरह से कुछ लोग अंडे फेंक रहे है, विरोध में नारे लगा रहे है, उससे ये साफ़ है की बीजेपी अंदर से हिली हुयी है की यदि अरविन्द काशी से चुनाव लड़े तो मोदी को हरा देंगे और तमाम बीजेपी की पूरे भारत में बुरी तरह मिटटी होगी, तो कैसे भी करके अरविन्द को डराया जाए, जो लोग "आप" का समर्थन करते है उन्हें डराया धमकाया जाए, मार पीट करे और किसी भी तरह ये दिखाओ की लोग अरविन्द के साथ नहीं है, पर ये कहाँ की समझदारी है भाई, जब हकीकत में ऐसा है की काशी में केवल मोदी की ही हवा है और काशी के लोग अरविन्द की जमानत जब्त करवा देंगे तो बीजेपी के लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर है "आप" को ख़त्म करने का की अरविन्द और "आप" कार्यकर्ताओ का कोई विरोध ना करके उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से न्योता दे की आओ लड़ो चुनाव मोदी के खिलाफ |

बीजेपी अभी भी ये मानती है की लोगो को बेवकूफ बना देगी? शायद अभी वो सपनो की दुनिया में जी रही है |
देश जाग उठा है और इस बार पूरे भारत में एक ही लहर है भ्रषटाचारी को लोकसभा में नहीं जाने देंगे |
वंदे मातरम
जय हिन्द
"अपनी आजादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं ...."

People at Benia Bag Varanasi
 
 

#Arvind Kejriwal, #Narendra modi, #BJP, #AAP, #Kashi, #KejriwalInKashi, LS2014, India, Aam adami Party

Tuesday, March 11, 2014

Is Ram Kripal Yadav supporting a Killer Narendra Modi according his previous speech?

कल तक रामकृपाल यादव जिसे हत्यारा कह रहे थे

 
आज उसी के साथ मिलकर किसकी ह्त्या करना चाहते है ?

ऐसी  कौनसी मज़बूरी हो गयी यादव साहब की उन्हें आज उसी से समझौता करना पड़ा,
जिन्हे (नरेंद्र मोदी) कल तक वे हत्यारा, 4000 लोगो को मौत के घाट उतारने वाला बता रहे थे?
चलो राम कृपाल यादव की तो समझ में आयी की उनकी पार्टी ने उन्हें टिकेट नहीं दी तो वे बगावत का अपना सुर आलाप रहे है,
पर बीजेपी को ऐसी क्या मजबूरी आ गयी कि कल तक जो व्यक्ति उनके नेता को सरेआम हत्यारा बता रहा था आज उसी को साथ ले लिया?
क्या राजनीती और कुर्सी के लिए नेता कुछ भी करेंगे?
तो फिर किस पर विशवास करे और क्यों करे?

अब या तो जो उन्होंने पहले बयान दिया था वो झूठा है और यदि वो झूठा है तो तुरंत राम कृपाल यादव पर मानहानि का केस करके उन्हें तिहाड़ पहुंचाना देना चाहिए,

और यदि वो सही है तो हमे ये स्वीकार करना पडेगा कि आज राम कृपाल यादव को एक हत्यारे से हाथ मिलाकर उन्हें देश का राज सौपने में कोई बुराई नजर नहीं आती





Narendra modi, BJP, Ram kripal yaadav, Loksabha election, political party, India, Modi killer