Thursday, May 29, 2014

BJP invite Pakistan PM Navaaj Sarif - U turn BJP

एक बार फिर भारत ने पहल की और हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान प्रधानमन्त्री को भारत आने  न्यौता भेज ही दिया और बहादुरी पडोसी मुल्क के प्रधानमंत्री ने भी दिखाई कि वो हमारे न्योते पर भारत आ गए ।

लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ, ना ही हमारे निमंत्रण पर और ना ही उनके भारत आने पर कहीं पर भी किसी भी प्रकार  का कोई विरोध प्रदर्शन  नहीं हुआ, ना ही किसी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और ना ही किसी ने कोई धमकी दी, क्या हुआ? इस देश में खुद को हिंदूवादी समझने वाले जो चुनाव के कुछ दिन पहले तक  फाड़  फाड़ कर कह रहे थे कि पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी, एक के बदले दस सर लाएंगे वो अचानक  से कहाँ गायब गए?

सवाल तो बनता है? आखिर क्या बदल गया इस बार?

हाँ एक बात तो है सरकार बदल गयी, यानि जो लोग भारत पाक के रिश्तोके के खिलाफ हर बार विरोध करते थे, नारे लगाते थे, रास्ते बंद करते थे तत्कालीन सरकार को कायर नामर्द कमजोर बताते थे वो ही लोग अब उस कुर्सी पर बैठ गये है जहाँ बैठकर ये निमंत्रण भेजे जाते है, जो हर सम्भव प्रयास करते है दोनों देशों के बीच शांति बहाल हो।

इसका मतलब विरोध यही लोग करते थे जो आज न्योता भेज रहे है, अरे हाँ जिन्होंने ये निमंत्रण भेजा वो खुद ही तो वोट लेने के लिए बड़े जोर जोर से बोलते थे हम इस देश से कोई बात नहीं करेंगे, सर का बदला सर से लेंगे, एक के बदले दस सर लायेंगे आदि आदि ।

खैर मैं स्पष्ट करदूँ मैं इस निमंत्रण के खिलाफ नहीं हूँ, खिलाफ तो भाजपा के दोगलेपन के हूँ जो उन्होंने कुर्सी मिलते ही दिखाना शुरू कर दिया, बेचारे करोड़ो भारतीयों के साथ गद्दारी की, उन्हें कहा कुछ और ही था वोट लेने के लिए और अब कर कुछ और ही रहे है।

यानि जब जब भी भाजपा के अलावा किसी और सरकार ने पाक के साथ कभी बात करने की कोशिश की तो बीजेपी को सदा ही उससे परेशानी होती थी, नारे, हो हल्ला, प्रदर्शन शुरू हो जाते थे और बेचारी सरकार कुछ नहीं कर पाती थी, यानि भारत पाक मुद्दा ना होते हुए भी बीजेपी ने अपने निजी स्वार्थो के लिए इस मुद्दे को ज़िंदा रखा और जब जब किसी सरकार ने इसे हल करने की कोशिश की तो बीजेपी ने पुरजोर इसका विरोध किया, ताकि इस मुद्दे पर उन्हें वोट मिल सके और अब उन्हें वोट मिल चुके है कम से कम पाँच साल तो उन्हें कोई हिला नहीं सकता तो फिर अपने वादो से पलटने में  बीजेपी को कोई परेशानी नहीं।

जो भी लोगो को एक बार फिर अपने वोट के इस्तेमाल पर निराशा ही हाथ लगी ।

देश यो ही चलता रहेगा, हम यो ही चिल्लाते रहेंगे लेकिन करेंगे भाजपा-कांग्रेस की सरकार वही जो वर्षो से करते आये है ।

अब एक आशावादी की तरह यही शुभकामना देता हूँ हमारे प्रधानमंत्रीजी को की देश में शान्ति स्थापित हो इसी में सबका भला है, विरोध केवल बीजेपी करती थी जो की अब सरकार में है तो कोई विरोध नहीं कर रहा खुल कर फैसले ले और दोनों देशो के बीच मित्रता कायम हो ।

वन्दे मातरम

Wednesday, May 21, 2014

Arvind Kejriwal arrested and sent to Tihad Jail - अरविन्द केजरीवाल को बीजेपी नेता के खिलाफ बोलने पर जेल

आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को बीजेपी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ मानहानि के केस में जेल भेजा गया |

चलो ये सब एक कानूनी प्रक्रिया है जिसके तहत नितिन गडकरी को लगा की अरविन्द केजरीवाल ने उनकी मानहानि की है तो स्वाभाविक है की वो अरविन्द के खिलाफ कोर्ट में केस करे, इसमें कही कोई गलत नहीं है |

आज जब अरविन्द कोर्ट में केस की सुनवाई पर गए तो कोर्ट ने उन्हें आदेश दिया की आप 10000 का बांड भरे और जमानत ले ले, अरविन्द ने मना कर दिया की मैं जमानत नहीं लूंगा तो कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया | जो की सही है हमारी न्याय व्यवस्था ने अपना काम किया कानून के तहत |

अब साहब मीडिया और बीजेपी को परेशानी हो गयी की अरविन्द ने जमानत की अर्जी क्यों नहीं लगाईं? 

अरविन्द अपराधी है तो मिडिया और बीजेपी को तो इस पर गर्व होना चाहिए की आखिरकार हमने एक अपराधी को जेल भेजा है और उसे कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए | भारतीय जनता पार्टी और भारत के प्रधानमन्त्री को तो एक राष्ट्र के नाम सन्देश देना चाहिए की देखिये हमारी सरकार में हम अपराधी को छोड़ेंगे नहीं, सरकार में आते ही भाजपा ने अपराधी को सजा देने का काम किया है |

लेकिन इसके उल्ट बीजेपी और मीडिया लगे हुए है अरविन्द ने बेल लेने से मना किया, सभी ऐसे केस के बेल ले लेते है पर अरविन्द ने बेल नहीं ली, अरविन्द राजनितिक स्टंट कर रहे है, क्या अरविन्द के पास केवल 10000 हजार रूपये भी नहीं है अपनी बेल नहीं लेने के लिए? 

बात यहां पर बेल या 10000 रूपये की नहीं है, बात ये है की यदि अरविन्द अपराधी है तो बहुत अच्छी बात है की भाजपा सरकार ओह सॉरी मोदी सरकार और हमारी न्याय व्यवस्था ने एक अपराधी को जेल भेज दिया, और मिडिया को हमारी न्याय व्यवस्था और मोदी
सरकार (भाजपा सरकार) का गुणगान करना चाहिए की देश में न्याय व्यवस्था कायम है और एक अपराधी को जेल भेज दिया गया और यदि अरविन्द अपराधी नहीं है तो मीडिया को ये दिखाना चाहिए की अरविन्द को जेल भेजना गलत है, बीजेपी ने सत्ता में आते ही एक ईमानदार आदमी को जेल भेज दिया |

मीडिया कैसे आम आदमी पार्टी को ख़त्म करने में लगा हुआ है इसका एक और नमूना आज देखने को मिला अब मिडिया किसके इसारे पर ये सब कर रहा है ये तो ऊपर वाला ही जाने वैसे जानते सब है पर यदि मैं नाम ले लूंगा तो मुझे भी कल जेल भेज देंगे
 
खैर अच्छे दिन आ गए लगते है 


#ArvindKejriwal #KejriwalJailed #NitinGadkari #Gadkari #BJP #ModiSarkar #Arvind #AAP #Jail #Tihad #KejriwalInTihad #Modi #CorruptGadkari