Monday, June 22, 2015

Holi In Italy इटली में हिन्दू भारतीय त्यौहार होली

This is the translation of original post of Italian news paper Mattino Di Padova
Link of original news
http://mattinopadova.gelocal.it/padova/cronaca/2015/06/21/news/holi-un-arcobaleno-umano-animato-dalla-musica-1.11653803

होली, संगीत के साथ एनिमेटेड मानवीय इन्द्रधनुष 
साल के सबसे रंगीन त्यौहार के युगानेओ में तीसरे संस्करण को अपार सफलता: 6 घंटे तक untoxic रंगो के पाउडर से लड़ाई (एक दूसरे पर रंग फेंककर)
पादोवा।  शेयरवुड फेस्टिवल में रंगो के वार्षिक त्यौहार होली उम्मीदों पर आयोजन किया गया: सबसे रंगीन तीसरे संस्करण को अपार सफलता मिली, 18000 (अठारह हजार) युवाओं ने नेरेओ रोक्को वियाले के उत्तर भाग में युगानेओ स्टेडियम में भाग लिया।
होली प्राचीनत्तम हिन्दू त्यौहार हो यक्ष होलिका को समर्पित है से लिया गया है, इस एक दिन के लिए लोग जात पात और उंच नीच को भूल जाते है। इस त्यौहार के दिन लोग एक दूसरे से रंगो के पाउडर के पैकेट लेकर एक दूसरे से भिड़ते है और मानवीय इन्द्रधनुष की शृंखला बन जाती है। 
आधी रात तक डीजे टीम के म्यूजिक के साथ रंगो का युद्द( एक दूसरे पर रंग फेंकना) पहले मुख्य मंच के सामने खेला गया और बाद में दूसरे मंच के सामने आयोजन किया गया। untoxic रंग प्रवेश द्वार पर खरीद के लिए उपलब्ध थे। 
(सुरक्षा पैमाने को मध्य नजर रखते हुए आयोजको को यहां के प्रशासन को सुनिश्चित करना होता है की कोई भी रंग किसी को नुक्सान ना पहुंचाए और रंग toxic ना हो, तो इसके लिए आयोजक प्रवेश द्वार पर खुद रंग बेचते है और केवल आप वही रंग इस्तेमाल कर सकते है, रिजर्वेशन के समय ही हिदायत दे दी जाती है की कोई भी घर से रंग लेकर नहीं आ सकता।)
विडियो(जब रंग एक दूसरे पर फेंकने का काउंटडाउन हुआ) अन्य फोटो के लिए ऊपर दिए गए इटालियन अखबार के लिंक पर देखे।
 

इस त्यौहार का आयोजन इटालियन लोग ही करते है और भाग लेने वाले भी इटालियन ही होते है, खैर सभी भाग ले सकते है किसी को मना नहीं है, लेकिन यहां हो भारतीय है वो केवल अपनी मेहनत मजदूरी में लगे रहते है तो इन आयोजनो में इतना भाग नहीं लेते है, ये मैंने इसलिए लिखा क्योंकि आजकल भारत में क्रेडिट चोरी में कुछ लोग मशहूर हो रहे है तो क्या पता कल को किसी को पता लगे की इटली में होली का त्यौहार मनाया जाता है तो क्रेडिट चोर जल्द से मीडिया में आकर बोलने लग जाए देखिये हमने कैसे होली को इतना फेमस बना दिया की विदेश में लोग होली मनाते है।