Thursday, October 9, 2014

PM Modi on Cease fire violation - पाक की गोलीबारी पर पहली बार बोले मोदी

मेरे इस लेख से यदि किसी की भावना आहत होती है तो मैं उनसे हाथ जोड़ कर माफ़ी माँगता हूँ, पर आज जो कुछ भारत के वर्तमान प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है उससे देश और सीमा पर लड़ रहे जवानों की भावनाए जो आहत हुयी उसके आप गुनाहगार हो प्रधानमन्त्री मोदीजी ।

आपने कहा
बयानबाजी से जवानो का हौसला गिरता है? क्या मैं आपने जो कहा उस पर यकीन करके उसे सच मान लूँ ?
चलो मान लिया मैंने सच, तो कुछ महीने पहले तक जब बीजेपी विपक्ष में होती थी तो बीजेपी ने एक भी ऐसा मौका नहीं चुका जब सीमा पार से होने वाली घुसपैठ पर बयानबाजी ना की हो, हर बार जुलुस, प्रदर्शन और बयानबाजी आपका दैनिक कार्यक्रम होता था, जितने हमले सीमापार से नहीं होते थे उससे कही ज्यादा बीजेपी के नेता कांग्रेस सरकार पर करते थे, तो आपके वर्तमान कथनानुसार बीजेपी उस समय हमारे सैनिको को हौसला गिराने का काम करती थी? यदि ऐसा है तो बीजेपी सबसे बड़ी देशद्रोही हुयी, हालाँकि मैं ऐसा नहीं मानता हूँ की भारत का कोई भी राजनितिक दल देशद्रोही है पर आपने जो कुछ आज कहा है उसके अनुसार बीजेपी जब विपक्ष में थी और पाक की गोलीबारी पर बयानबाजी करती थी तो हमारे सैनिको का हौसला गिरता था? और बीजेपी ये जानबूझकर करती थी?

अपने कहा

आपके इस बयान ने तो हमारे सैनिको पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया है मोदीजी, क्या आप या बीजेपी ने विपक्ष में रहकर कभी भी पाक की गोलीबारी पर ऐसा बयान दिया था की हमारे सैनिको ने पाकिस्तान को सही जवाब दिया? यदि आपने  या बीजेपी ने इससे पहले ऐसा कभी नहीं कहा तो आप ये कहना चाहते है इससे पहले हमारे सैनिक पाकिस्तान को कभी जवाब नहीं देते थे?

आपने कहा
तो चुनाव से पहले आपने और बीजेपी ने क्या किया था? आपकी हर चुनावी सभा में आपने क्या किया था? क्या आपने इसे राजनितिक लाभ के लिए मुद्दा नहीं बनाया था? इसके उल्ट आपको अधिकांश वोट ही इस वजह से  मिले थे की आपने इसे राजनितिक मुद्दा बनाया और उपचुनाव में बीजेपी की हार भी इसीलिए हुयी की आपने इसे केवल चुनावी मुद्दे तक ही सिमित रखा, जैसे बीजेपी सदा से करती है हर बार चुनाव के लिए एक मुद्दा बनाती है और चुनाव के बाद उसे भूल जाती है, जैसे राम मंदिर को आपने मुद्दा बनाया और चुनाव जीतने के बाद उसे भूल गए ।

आपके आज के व्यक्तव्व पर क्या कहूँ, आपको देशद्रोही आपके खुद ही की कथन ने साबित कर दिया हालाँकि  मैं ऐसा नहीं मानता हूँ पर फिर भी आपने जो कहा उसका क्या अर्थ है श्रीमानजी?

क्या आपको तनिक भी शर्म नहीं आती जो आप बोलते है उस पर?
सोचा था देश को एक मजबूत प्रधानमन्त्री मिला है पर आप तो पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह से भी कमजोर और कायर सिद्द होते जा रहे है ।
जागो और अपनी आँखे खोलो मोदीजी, जिस जोश के साथ चुनावी सभा में पाकिस्तान पर वार करते थे वो अब कहाँ गायब हो गया?


मोदी, पाकिस्तान, भारत, सीज फायर वियोलेशन, सीमा, भारत-पाक सीमा, भारतीय जवान, गोलीबारी, पाक गोलीबारी, नरेंद्र मोदी, #Ceasefireviolation, #Modi, #Pak, #Border, #India, #PM, PM on cease fire violation