अभी कुछ ही महीने पहले की बात है जब नजारा कुछ और था
हजारों की भीड़ में खड़े होकर महान भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री बड़े ही जोश से बोलते थे
"रेप जैसे जघन्य अपराध को हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे"
"महिला सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है" आदि आदि
लेकिन ये क्या ?
अभी से इतना बदलाव इनकी कथनी और करनी में?
मोदी सरकार के वित्त मंत्री अब रेप जैसे जघन्य अपराध को बिजनेस के रूप में देखने लग गए है?
अब वित्त मंत्री अरुण जेटली के लिए महिलाओ की सुरक्षा से ज्यादा जरुरी विदेशी पर्यटक हो गए है?
और अफ़सोस उनके ऐसे बयान पर मोदीजी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं? क्या अपनी सरकार में मुख्य प्रतिनिधि होने के कारण उनका नैतिक दायित्व नहीं बनता की अपने मंत्री के साथ जनता के सामने खड़े होकर माफ़ी मांगे और ऐसी गंदी सोच पर अपने मंत्री को एक जोरदार लताड़ लगाए?
शर्म भी नहीं आये अरुण जेटली को ऐसा बयान देते हुए? जिस निर्भया रेप घटना ने पूरी दुनिया और मानवता को हिलाकर रख दिया था उसी पर मोदी सरकार के वित्त मंत्री ने इतना घटिया बयान दिया!!! क्या यहीं इन लोगो की मानसिकता है? क्या यहीं है इन लोगो की सोच? तो फिर कैसे इस देश में महिलाये सुरक्षित महसूस करेगी?
ये है अरुण जेटली का बयान
मुझे अच्छी तरह याद है जब वसुंधरा राजे ने कुछ घायलो को अस्पताल पहुँचाया (जो की एक सच को छुपाने के लिए किया गया था पढ़े पूरी कहानी Here link Vasundhra Raje Motorcade ) तो मोदी ने ४-५ ट्वीट किये उनकी तरफदारी में, तो क्या आज उनका कर्तव्य नहीं बनता की अपने मंत्री को लताड़ भी लगाए और भी एक ऐसी मुद्दे पर जिस पर बीजेपी ने बड़े जोर शोर से चुनाव से पहले प्रचार किया था?
#ArunJaitley #BJP #Modi #RapeSmall4BJP #BigMinisterSmallRape, Narendra modi, PMO India, Vasundhra raje, Rape in India, BJP no seriuos on Rape
हजारों की भीड़ में खड़े होकर महान भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री बड़े ही जोश से बोलते थे
"रेप जैसे जघन्य अपराध को हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे"
"महिला सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है" आदि आदि
लेकिन ये क्या ?
अभी से इतना बदलाव इनकी कथनी और करनी में?
मोदी सरकार के वित्त मंत्री अब रेप जैसे जघन्य अपराध को बिजनेस के रूप में देखने लग गए है?
अब वित्त मंत्री अरुण जेटली के लिए महिलाओ की सुरक्षा से ज्यादा जरुरी विदेशी पर्यटक हो गए है?
और अफ़सोस उनके ऐसे बयान पर मोदीजी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं? क्या अपनी सरकार में मुख्य प्रतिनिधि होने के कारण उनका नैतिक दायित्व नहीं बनता की अपने मंत्री के साथ जनता के सामने खड़े होकर माफ़ी मांगे और ऐसी गंदी सोच पर अपने मंत्री को एक जोरदार लताड़ लगाए?
शर्म भी नहीं आये अरुण जेटली को ऐसा बयान देते हुए? जिस निर्भया रेप घटना ने पूरी दुनिया और मानवता को हिलाकर रख दिया था उसी पर मोदी सरकार के वित्त मंत्री ने इतना घटिया बयान दिया!!! क्या यहीं इन लोगो की मानसिकता है? क्या यहीं है इन लोगो की सोच? तो फिर कैसे इस देश में महिलाये सुरक्षित महसूस करेगी?
ये है अरुण जेटली का बयान
Arun Jaitley says "Rape is small thing" |
Arun jaitley have no problem on rape but very serious for turism in India |
मुझे अच्छी तरह याद है जब वसुंधरा राजे ने कुछ घायलो को अस्पताल पहुँचाया (जो की एक सच को छुपाने के लिए किया गया था पढ़े पूरी कहानी Here link Vasundhra Raje Motorcade ) तो मोदी ने ४-५ ट्वीट किये उनकी तरफदारी में, तो क्या आज उनका कर्तव्य नहीं बनता की अपने मंत्री को लताड़ भी लगाए और भी एक ऐसी मुद्दे पर जिस पर बीजेपी ने बड़े जोर शोर से चुनाव से पहले प्रचार किया था?
#ArunJaitley #BJP #Modi #RapeSmall4BJP #BigMinisterSmallRape, Narendra modi, PMO India, Vasundhra raje, Rape in India, BJP no seriuos on Rape