Friday, November 11, 2016

Is Demonetisation really a Secret mission of Narendra Modi?

Is Demonetisation really a Secret mission या भाजपा नेता अपना काला धन पहले से ही सेट कर चुके?
जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद वो लंबा चौड़ा भाषण देकर 500 और 1000 के नोट को बंद करने की घोषणा की ये कहते हुए की यदि मैं इसकी घोषणा कर रहा हूँ तो आप समझ सकते हो किसी को इसका पता नहीं था शक तो यही से शुरू हो जाता है की आखिर प्रधानमंत्री को क्या जरुरत आ गयी अपने कीमती समय में समय निकालकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (राष्ट्र के नाम सन्देश) करने की। वो उन्होंने इसीलिए किया ताकि लोगो को भरोसा हो सके की सच में इस मिशन के बारे में किसी को पता नहीं था।


लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कुछ भी नहीं था, भाजपा नेता और तमाम पूंजीपति पहले से ही अपने काले धन को ठिकाने लगा चुके थे क्योंकि उन्हें पहले से सब बता दिया गया था। तभी तो पंजाब के भाजपा नेता और भाजपा के लीगल सेल के कन्वीनर संजीव कम्बोज के पास 5 नवम्बर को ही 2000 के नोट पहुँच चुके थे, उन्होंने अति उत्साह में उस समय ये ट्वीट भी कर दिया था जो की आज उन्ही के नेता नरेंद्र मोदी की पोल खोल रहा है।
हो सकता है अब ये ट्वीट वायरल हो गया है तो वो डिलीट कर दे, तो मैंने इसका स्क्रीनशॉट भी ले लिया है। ध्यान से देखिये इस ट्वीट को इसके वो टैग करते है ज़ी न्यूज को मानो कह रहे हो देख भाई मैंने तो लगा दिए ठिकाने आपने लगाए या नहीं अभी तक?


जागो देशवासियों ये भाजपा सरकार देश के आम आदमी, गरीब, किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी की दुश्मन है तभी तो बड़े कारोबारियों को राहत देकर आम आदमी को आज सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया।

Wednesday, November 2, 2016

Anna Hazare on ex-serviceman Ram kishan's suicide

आज भारत के इतिहास में एक और काला दिन लिखा जायेगा, जब सीमा पर लड़ने वाले एक सेवानिवृत सैनिक को आत्महत्या करनी पड़ी।
एक तरफ मोदी सरकार पूरे देश के साथ झूँठ बोल रही है की उन्होंने OROP लागू कर दिया है, वही दूसरी तरफ सैनिक राम किशन की आत्महत्या सरकार के इस दावे की पोल खोलती है।

खैर केवल राम किशन ही नहीं हजारो लाखो सैनिक अभी भी OROP के लिए आंदोलन कर रहे है, अगर सरकार ने OROP लागू कर दिया है तो फिर ये आंदोलन कैसे हो रहा है? अर्थात सरकार झूँठ बोल रही है, देश का प्रधानमंत्री सैनिको से झूंठ बोलने में जरा भी नहीं शर्म करता।
आज दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की जो धज्जियां उड़ाई गयी है वो आपको आने वाले खतरे से आगाह करवाता है, जागो अभी समय है इस देश को बचाना चाहते हो तो वरना ये हिटलर मोदी सब कुछ बर्बाद कर देगा।


AAP leader Dilip Pandey arrested and bad handled by Delhi Police