Monday, March 13, 2017

who cares about voter turnout when the EVM machines can be tampered!!!

who cares about voter turnout when the EVM machines can be tampered!!!

जब भाजपा विपक्ष में होती थी तब वोटिंग मशीन को लेकर इन्ही आशंकाओ को व्यक्त करते थे, जब आज वो खुद सत्ता में है तो उन्ही EVM से इतना प्यार क्यों?
यदि तब उन्हें लगता था की EVM आसानी से टेम्पर की जा सकती है तो आज वो सत्ता में है क्यों नहीं EVM का यूज़ बंद कर देते है?
पर इन EVM का पहले कांग्रेस ने फायदा उठाया तो अब भाजपा पीछे क्यों रहे?
जैसे पहले CBI का गलत उपयोग कांग्रेस करती थी आज CBI का गलत प्रयोग भाजपा कर रही है।
बदला कुछ भी तो नहीं है

GVL Narasimha Rao (National Spokesperson, Bharatiya Janata Party) qustioning about EVM's tempering.

EVMs are being debated in Censor board! Film Rajniti has 'derogatory' references on how EVMs are manipulated by ruling parties. ECI proud?
EVMs are being debated in Censor board! Film Rajniti has 'derogatory' references on how EVMs are manipulated by ruling parties. ECI proud?
 


 




Priti Gandhi, National Executive Member - BJP Mahila Morcha speaking that Tempering EVM's is so easy.

An autorickshaw driver in Mumbai today laughed and told me that EVM's and autorickshaw meters have similar methods of tampering!! - Priti Gandhi







Saturday, March 11, 2017

पंजाब गोवा चुनाव परिणाम

आज जो तस्वीर पंजाब और गोवा के चुनाव परिणामो के बाद सामने आयी है मुझ जैसे हजारो आप समर्थकों/कार्यकर्ताओं के लिए दुखद है लेकिन हम सब को ये हार स्वीकार करनी चाहिए, जरूर हमारे में ही कुछ कमी रह गयी जो हम जनता को  हमारे साथ नहीं कर पाए। जरूर पार्टी इस पर विचार मंथन करेगी और उन कारणों का पता लगाएगी जिनकी वजह से हमे जहां पंजाब में हम दिल्ली से ज्यादा समर्थन मिल रहा था वो वोट में कन्वर्ट नहीं हो पाया।
लेकिन इन सबके बीच मुझे लगता है आज पाँच राज्यों के जो परिणाम आये है वो कहीं ना कहीं अच्छे के लिए हुए है (ऐसा मेरा मानना है)। 

मुझे लगता है अब तक बहुत से लोग बुद्धिजीवी वर्ग जो अपनी ही मस्ती में खोया हुआ था जिसे लग रहा था की चलो आम आदमी पार्टी लड़ तो रही है उन्हें क्या जरुरत है बोलने की या सामने आने की, पंजाब में आप को बहुमत ना  और MP में भाजपा को सम्पूर्ण बहुमत मिलने के बाद या तो ये लोग एकदम से भाजपा के सामने नतमस्तक होकर जो हो रहा है उसे स्वीकार कर लेंगे या सबके सीने में वो आग दिखाई देगी की नहीं यार "enough is enough" अब मुझे बोलना ही होगा, अब मुझे आगे आना ही होगा, अब मैं और चुपचाप ये सब नहीं देख सकता, तो इस तरह से अच्छे लोग, ईमानदार लोग संगठित होकर सामने आएंगे और देश में बदलाव का जो आंदोलन चला है और ज्यादा मजबूत होगा।

दूसरा पंजाब में आप को बहुमत ना मिलने अन्य राज्यो में कई मौका परस्त लोग जो पद लालसा में संगठन के साथ जुड़ गये थे वो इसके बाद स्वतः दूर चले जायेगी या अपनी राजनीतिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए वापस वही लौट जाएंगे जहाँ से वो ट्रांसप्लांट हो रहे थे।

तीसरा खुद आम आदमी पार्टी भी अपनी रणनीति को और बेहतर कर पायेगी और यदि आप के  भी किसी नेता या विधायक में कुछ अहंकार आ गया था वो दूर हो जायेगा और धरातल से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ पुनः संवाद स्थापित कर और अधिक मजबूत होकर आगे बढ़ेंगे।

चौथा जो आम आदमी पार्टी के शुरुआत से समर्थक है वो जब जब पार्टी संकट से गुजरती है तो स्वतः संगठित हो जाते है तो ये परिणाम भी  हमे संगठित करेंगे और अधिक मजबूत और परिपक़्व बनाएंगे और मुझे पूरा भरोसा है अरविन्द केजरीवाल पर जो जल्द पूरी ऊर्जा के साथ हम सभी के सामने आगे का प्लान रखेंगे।