Monday, February 5, 2024

अब पार्टी विद डिफरेंस कहाँ, कौन सुने मेरी व्यथा यहाँ ?

दिल्ली भाजपा यूथ विंग की जनरल सेक्रेटरी Nighat Abbass ने ट्वीट कर पार्टी में अपने साथ हो रहे शोषण पर पीड़ा व्यक्त की है 



उन्हें अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष JP  नड्डा, भाजपा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष BJ panda, राष्ट्रिय सचिव अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा को टैग करते हुए लिखा है 

"अब पार्टी विद डिफरेंस कहाँ, कौन सुने मेरी व्यथा यहाँ ?

महाभारत में एक नारी के ख़िलाफ़ महापाप और अधर्म पर ज्ञानी और सुधीजन के मौन की परिणिति विध्वंस कारक साबित हुई। आज मेरे साथ भी पार्टी में हो रहे अन्याय और अधर्म पर संबंधित अधिकारियों के मौन के बाद शीर्ष नेतृत्व में बैठे आप ज्ञानी लोगों से मैं प्रार्थना करती हूँ कि यथाशीघ्र मेरी व्यथा और मेरे साथ हो रहे अन्याय और अधर्म पर आप संज्ञान लेंगे और उचित कार्यवाही करेंगे। जी, जी, जी, जी, जी, जी।"



इससे पहले भी ट्वीट कर इशारों में अपनी पीड़ा व्यक्त की थी लेकिन उस समय किसी का नाम भी नहीं लिया था और ना ही किसी टैग किया था लेकिन उनके ट्वीट को देखकर यही समझ आता है की पार्टी के बड़े बड़े नेताओं ने उनके साथ जिस्म का समझौता करने की कोशिश की होगी