Wednesday, May 21, 2014

Arvind Kejriwal arrested and sent to Tihad Jail - अरविन्द केजरीवाल को बीजेपी नेता के खिलाफ बोलने पर जेल

आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को बीजेपी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ मानहानि के केस में जेल भेजा गया |

चलो ये सब एक कानूनी प्रक्रिया है जिसके तहत नितिन गडकरी को लगा की अरविन्द केजरीवाल ने उनकी मानहानि की है तो स्वाभाविक है की वो अरविन्द के खिलाफ कोर्ट में केस करे, इसमें कही कोई गलत नहीं है |

आज जब अरविन्द कोर्ट में केस की सुनवाई पर गए तो कोर्ट ने उन्हें आदेश दिया की आप 10000 का बांड भरे और जमानत ले ले, अरविन्द ने मना कर दिया की मैं जमानत नहीं लूंगा तो कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया | जो की सही है हमारी न्याय व्यवस्था ने अपना काम किया कानून के तहत |

अब साहब मीडिया और बीजेपी को परेशानी हो गयी की अरविन्द ने जमानत की अर्जी क्यों नहीं लगाईं? 

अरविन्द अपराधी है तो मिडिया और बीजेपी को तो इस पर गर्व होना चाहिए की आखिरकार हमने एक अपराधी को जेल भेजा है और उसे कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए | भारतीय जनता पार्टी और भारत के प्रधानमन्त्री को तो एक राष्ट्र के नाम सन्देश देना चाहिए की देखिये हमारी सरकार में हम अपराधी को छोड़ेंगे नहीं, सरकार में आते ही भाजपा ने अपराधी को सजा देने का काम किया है |

लेकिन इसके उल्ट बीजेपी और मीडिया लगे हुए है अरविन्द ने बेल लेने से मना किया, सभी ऐसे केस के बेल ले लेते है पर अरविन्द ने बेल नहीं ली, अरविन्द राजनितिक स्टंट कर रहे है, क्या अरविन्द के पास केवल 10000 हजार रूपये भी नहीं है अपनी बेल नहीं लेने के लिए? 

बात यहां पर बेल या 10000 रूपये की नहीं है, बात ये है की यदि अरविन्द अपराधी है तो बहुत अच्छी बात है की भाजपा सरकार ओह सॉरी मोदी सरकार और हमारी न्याय व्यवस्था ने एक अपराधी को जेल भेज दिया, और मिडिया को हमारी न्याय व्यवस्था और मोदी
सरकार (भाजपा सरकार) का गुणगान करना चाहिए की देश में न्याय व्यवस्था कायम है और एक अपराधी को जेल भेज दिया गया और यदि अरविन्द अपराधी नहीं है तो मीडिया को ये दिखाना चाहिए की अरविन्द को जेल भेजना गलत है, बीजेपी ने सत्ता में आते ही एक ईमानदार आदमी को जेल भेज दिया |

मीडिया कैसे आम आदमी पार्टी को ख़त्म करने में लगा हुआ है इसका एक और नमूना आज देखने को मिला अब मिडिया किसके इसारे पर ये सब कर रहा है ये तो ऊपर वाला ही जाने वैसे जानते सब है पर यदि मैं नाम ले लूंगा तो मुझे भी कल जेल भेज देंगे
 
खैर अच्छे दिन आ गए लगते है 


#ArvindKejriwal #KejriwalJailed #NitinGadkari #Gadkari #BJP #ModiSarkar #Arvind #AAP #Jail #Tihad #KejriwalInTihad #Modi #CorruptGadkari

No comments:

Post a Comment