एक तरफ भाजपा गौमांस के नाम पर लोगो के घर में घुसकर गुंडागर्दी/हत्या तक कर आती है वही दूसरी तरफ ये भी सुनिश्चित करती है लोगो को खाने के लिए गौमांस की कमी ना हो।
जी हाँ, आप ये पढ़कर सोच रहे होंगे ये कैसी बकवास है बीजेपी तो हिन्दू धर्म के रक्षा के लिए ही है, भाजपा तो गाय को देवता समझकर पूजा करती है उलटे जो गाय का मांस खाते है उन पर एक्शन लेती है तो ऐसे कैसे हो सकता है।
लेकिन दुर्भाग्य से ये सच है, यही इन फर्जी हिन्दुवादियों का असली चेहरा है, यकीं नहीं आता तो निचे Press Trust of India का ट्वीट देखिये, इसका स्क्रीनशॉट भी डाल रहा हूँ क्या पता कल सुबह तक भाजपा अपनी किरकिरी होने पर इस ट्वीट को ही डीलीट करवा दे।
भारतीय जनता पार्टी के गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने गोवा में गौमांस की कमी पर ये बयान दिया है की जल्द ही वो प्रदेश में हो रही गौमांस की कमी को पूरा करेंगे, दूसरे प्रदेशो से गौमांस आयात कर इस कमी को पूरा करेंगे।
Goa CM Pramod Sawant says his government is aware about beef shortage in state and arrangements are being made to resolve the issue.
Goa CM Pramod Sawant says his government is aware about beef shortage in state and arrangements are being made to resolve the issue.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 17, 2020
यही है इन भाजपाइयों का असली चेहरा, पता नहीं इस देश की भोली भाली जनता को ये बात कब समझ में आएगी की ये लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते है।
आपके लिए गाय पूजनीय है तो आपके यहाँ गाय के नाम पर वोट मांगेंगे, गोवा में गाय का मीट खाया जाता है तो वहां पर गाय के मांस के नाम पर वोट मांगेंगे।
इन लोगो ना गाय से मतलब है, ना हिन्दू धर्म से और ना ही आपकी भावनाओं से इनका उल्लू सीधा होना चाहिए बस वोट मिलने चाहिए वो गौमांस पर मिलेंगे तो ये लोग गौमांस बेचेंगे और वो गाय माता के नाम पर मिलेंगे तो गाय माता के नाम आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके लेंगे।
No comments:
Post a Comment