Tuesday, January 13, 2015

Asaram witness murdered - क्या आसाराम को गवाहों के अभाव में निर्दोष साबित करने की तैयारी चल रही है?

जैसे ही भाजपा सरकार में आती है एक के बाद एक आसाराम के खिलाफ सरकारी गवाह बने व्यक्तियों की हत्या हो रही क्या ये गवाहों के अभाव में आसाराम को निर्दोष साबित करने की एक कोशिश है?

Asaram Akhil Gupta witness
Akhil Gupta Witness Surat Rape case
रविवार 11 जनवरी 2015 को आसाराम प्रकरण में अहम सरकारी गवाह अखिल गुप्ता की मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इससे पहले एक अन्य अहम सरकारी गवाह अमृत प्रजापति की गोली मारकर हत्या करदी गई
पढ़े मेरा लेख

आसाराम बलात्कार प्रकरण में अहम गवाह की हत्या  

अब दूसरे महत्वपूर्ण गवाह की हत्या, अभी तक अमृत प्रजापति के हत्यारों को सरकार और प्रशासन पकड़ ही नहीं पायी और अब दूसरे गवाह की भी हत्या करवा दी गयी है।

हमारी सरकार क्या सन्देश देना चाहती है जनता है? कि  सरकार किसी भी सरकारी गवाह की रक्षा करने में समर्थ नहीं है? यदि ऐसा ही होता रहा तो कौन सरकारी गवाह बनेगा, कौन अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करेगा?

हमारी वर्तनाम भाजपा सरकार क्या केवल यही सन्देश देना चाहती है की अब यहां पर केवल तानाशाही चलेगी।
हाँ मुझे पता है कि मैं मेरे इस लेख में सरकार पर अंगुली उठा रहा हूँ जबकि मुद्दा आसाराम है, मैं बीजेपी सरकार पर अंगुली इसलिए उठा रहा हूँ की यदि वाकई में सरकार इस मामले में निष्पक्ष है तो क्यों नही तुरंत सरकार ने इन दोनों हत्याओ पर एक सीबीआई जाँच के आदेश दिए और उन हत्यारों को पकड़ कर सजा दिलवाने की कोशिश की यदि सरकार ये कदम नहीं उठा रही है तो सरकार पर अंगुली उठाना स्वाभाविक है।

किसी ने आसाराम जैसे लोगो के सच को उजागर करने की कोशिश की लेकिन हमारा भ्रष्ट तंत्र और तानाशाह सरकार उस आवाज को दबाने को भरपूर कोशिश कर रही है चाहे बदले में किसी को जान ही क्यों ना लेनी पड़े।

लोगो को इस षड़यंत्र का पता नहीं लगे इसके लिए समाचार पत्रो के मुख्य पृष्ठ पर गवाह की हत्या की खबर को जगह तक नहीं मिल पायी इसी से यह साफ़ हो जाता है की कैसे तानाशाही चल रही है इस महान भारत देश में, अब यदि कल को आसाराम को सरकार निर्दोष साबित करके बरी कर देती है इसमें कोई आश्चर्य वाली बात  नहीं होगी।
जैसे बीजेपी ने सत्ता में आते ही अमित शाह को निर्दोष साबित कर दिया तो आसाराम को भी करने की कवायद तेज हो चुकी है।

जब सैया भये कोतवाल तो डर काहे का ॥

Tag: Asaram, Amrit prajapti, Akhil gupta, Witness, Surat rape case, murdered, BJP, Modi, India government, witness murdered, Cook, Bapuji, Gujraat, Mujjfarnagar, News india

No comments:

Post a Comment