Saturday, April 22, 2017

MCD election और मेरा डर

कल दिल्ली में चुनाव है और पूरा देश दिल्ली को एक उम्मीद भरी नजरों  से देख रहा है|
पिछले दस साल से MCD में भाजपा का राज है और पूरी दिल्ली  इन सालो में भाजपा के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन से परेशान रही है|
वही दूसरी तरफ आम आदमी  पार्टी की दिल्ली सरकार ने पिछले 2 साल में इतने काम किये है की दिल्ली वालो को इस बार किसे वोट करना है ये सोचने में जरा भी मुश्किल नहीं होगी यदि सच में उन्हें दिल्ली को सुधारना है, दिल्ली को साफ़ सुथरी देखना है MCD में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो दिल्ली कल भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी को जिताने वाली है|

लेकिन इसी बीच मेरा डर है EVMs  को लेकर क्योंकि MCD आम आदमी पार्टी का आने का मतलब है पिछले 2-3 साल से बीजेपी ने जो गंदगी फैलाई है उसका सच बाहर आना|
 यदि MCD कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने लगेगा, जो MCD घाटे में चल रही है हर समय पैसो का रोना रो रही है अगर वो हाउस टेक्स माफ़ करने के बाद भी फायदे में जायेगी तो बीजेपी के काले कारनामे सबके सामने आ जायेंगे!

MCD की करोडो की वेबसाइट, मृत व्यक्तियों को पेंशन देने का बड़ा भ्रष्टाचार और उससे भी बड़ा MCD के अधीन आने वाले दो Adevertise विभाग और पार्किंग से जो MCD को कमाई होनी चाहिए वो ईमानदारी से होने लगेगी और उसके आंकड़े जब देश के सामने आएंगे की कैसे इतने सालो से बीजेपी दिल्ली के लोगो को लूट रही थी तो कही ना कही भाजपा का दोगला चेहरा सामने आने लगेगा और दिल्ली से धीरे धीरे समस्याएं खत्म होने लगेंगी तो आम आदमी पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी जो की भाजपा की राजनीतिक सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा तो हो सकता है की बीजेपी इस बार भी EVMs टेम्परिंग करके आम आदमी पार्टी को रोक पाए जिससे भाजपा के काले कारनामे सामने नहीं आये|

खैर देखना है होता क्या है, ये 3-4 दिन जब तक परिणाम नहीं आता डर में गुजारने ही और उसके बाद हकीकत से रूबरू भी होना है|

No comments:

Post a Comment