Saturday, February 15, 2014

AAP in International Media-अंतर्राष्ट्रीय समाचारो में आम आदमी पार्टी

इटली के सबसे विश्वसनीय समाचार एजेंसी (ANSA) ने क्या कहा सरकार के इस्तीफे पर 

 

भारत: भ्रष्टाचार के विरोधी नेता ने इस्तीफा दिया

 

"भारतीय ग्रिलो" ने 48 दिन सरकार चलाकर दिल्ली सरकार से इस्तीफा दिया



ANSA - नयी दिल्ली 14 फरवरी- केवल 48 दिन बाद भारत की राजधानी दिल्ली की सरकार चलाने वाले आम आदमी पार्टी के लीडर, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्टिविस्ट अरविन्द केजरीवाल "भारतीय बेप्पे ग्रिलो" ने अपना इस्तीफा दिया. जब भ्रष्टाचार के खिलाफ उसके द्वारा प्रस्तावित उपाय(बिल) को राज्य की विधानसभा ने प्रस्तुत नहीं होने दिया तो उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. अब पार्टी राष्ट्रिय चुनाव पर अपना ध्यान देगी, जिसमे वो राष्ट्रवादी बीजेपी  और सोनिया गांधी की कांग्रेस पार्टी के मंसूबो को जटिल कर सकती है (मंसूबो पर पानी फेर सकती है "ये भावार्थ है, अनुवाद जो पहले लिखा वो है")


AAP, Aam Adami party, Delhi government, resign, Arvind kejriwal, Janlokpaal bill, Congress, BJP, delhi assembly, Vidhansabha, Anticorruption, no compromise, India first,

No comments:

Post a Comment