वसुंधरा राजे के काफिले से कल एक मोटर साइकिल सवार की टक्कर हो गयी और अफ़सोस मोटर साइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति इस दुर्घटना में अपना जीवन खो चुके, टक्कर इतनी भयंकर थी की मोटर साइकिल सवार दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।
दुर्घटना से भी ज्यादा बड़ी दुर्घटना तो ये हुयी की टक्कर राजस्थान के बीजेपी की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले के साथ हुयी और इसे मिडिया में तोड़ मरोड़ कर सच को छुपाते हुए बहुत ही अलग तरह से प्रस्तुत किया ।
वसुंधरा की जान लेने वाली ना बताकर बचाने वाली के रूप में पेश किया गया ।
इसका तो पता भी नहीं चलता वो तो दैनिक भास्कर ने ट्वीट कर दिया जिससे पता चला की कार वसुंधरा के काफिले से हुयी हो सकता है खुद वसुंधरा की कार से हुयी हो, जो भी इन दो लोगो की मौत की जिम्मेदार वसुंधरा राजे है ।
अब दैनिक भास्कर ने ट्वीट तो कर दिया पर मुझे लगता है उन पर तुरंत दबाव, धमकी या लालच का डंडा चलाया गया होगा और आनन फानन में दैनिक भास्कर ने अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया, बस शक की सुई यही से घूमती है यदि वो ट्वीट भूल में हो गया था तो भास्कर को एक और ट्वीट में माफ़ी मांगनी चाहिए थी ये कहते हुए की पहले गलती में ट्वीट हो गया लेकिन वाकई में हादसा ये था ।
लेकिन इस मामले पर दैनिक भास्कर की चुप्पी यही दर्शाती है की मामले को दबाया गया है, अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है तो कौन हिम्मत कर सकता है उनके खिलाफ लिखने की, परिणाम ये हुआ की एक बार फिर सच ने सत्ता और ताकत के सामने घुटने टेक दिए ।
ये केवल पहली बार नहीं हुआ है पहले भी ऐसे कई समाचार जो बीजेपी के काले कारनामो को उजागर करते हो डिलीट करवाये गये है और इसीलिए मैंने मौका रहते भास्कर के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया था जिसमे उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी की राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले से टक्कर में दो मोटर साइकिल सवारों की मौत ।
ये है वो ट्वीट जो दैनिक भास्कर ने किया था
#DainikBhaskar #Raje #VasundharaRaje #BJP #Rajsthaan #CM #Truth |
अब इस मामले को दबाने के लिए तुरंत हमारे प्रधानमंत्रीजी नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया राजे की प्रशंशा में की उन्होंने एक्सीडेंट में घायलों के लिए अपना काफिला रोका और मानवता का उदाहरण पेश किया, वसुंधरा राजे ने भी अपने बचाव में तुरंत ट्वीट किया की एक्सीडेंट ETV की वैन से हुआ था ।
ये है वसुंधरा राजे के ट्वीट
#वसुंधराराजे #दैनिकभास्कर #श्रीगंगानगर #एक्सीडेंट #राजस्थान |
अब यदि ये हादसा Etv की वैन से हुया तो क्यों दैनिक भास्कर ने दुबारा ट्वीट कर इस घटना में माफ़ी माँगते हुयी सत्य सामने रखा, क्यों Etv की तरफ से कोई ट्वीट नहीं है की दुर्भाग्यवश उनकी वैन से टक्कर हो गयी जिसने दो जिंदगियां लील ली? इसके उलट Etv ने वसुंधरा राजे की प्रशंसा में ट्वीट किये ।
ये है etv, राजस्थान के ट्वीट
अब जिस तरह से वसुंधरा अपने मंत्री चिकित्सा मंत्री को आदेश देती है, इन सब से यही लगता है की कहीं ना कहीं मामले को दबाने की कोशिश की गयी है और गलत जानकारी लोगो के सामने रखी गयी है ।
राजस्थान में क्या पूरे देश में रोज एक्सीडेंट होते है पर कितने एक्सीडेंट ने वसुंधरा राजे चिकित्सा मंत्री को आदेश देती है? कितने दुर्घटना ने घायलो से मिलने जाती है? अब तो वो पूरे राज्य ने घूम रही है कितनी बार अब तक वो किसी दुर्घटना ने घायल लोगो से मिलने गयी है ? इस मामले में ही क्यों नरेंद्र मोदी भी ट्वीट करते है, क्या और कोई मुख्यमंत्री कोई सराहनीय कार्य नहीं कर रहे? जिस तरीके से ये सब हुआ है इसीसे स्पष्ट होता है की मामला कुछ और था उसे दबाकर किसी और तरह से पेश किया गया है ।
मैंने दैनिक भास्कर को भी ट्वीट किया की वो इस मामले में अपना ट्वीट डिलीट कर चुप क्यों है, उसका भी कोई जवाब दैनिक भास्कर की तरफ से नहीं आया, चुप रहने से सत्य को छुपाया नहीं जा सकता ।
अब किस पर विशवास करे जब भारत का मीडिया भी सच को झूठ और झूठ को सच दिखाने लग जाए, इस बार तो सच और झूठ से ऊपर उठकर दो जिंदगियां थी, किस माँ-बाप ने अपना बेटा खोया है और गुनाहगार खुला घूम रहा है, उलटे गुनाहगार को देवता के रूप में पेश किया जा रहा है, कब तक मीडिया यों ही चुप रहेगा, ताकत और सत्त्ता के सामने घुटने टेकता रहेगा?
यदि दैनिक भास्कर इस मामले में कुछ स्पष्टीकरण देता तो शायद ये शक इतना गहरा नहीं होता , लेकिन दैनिक भास्कर की चुप्पी और मंत्रियों की इस मामले इतनी गहरी दिलचस्पी इसी बात को दर्शाती है की मामले को पूरी तरह से दबाया गया और असली गुनाहगार को बचाया गया है ।
#BJP #Rajsthaan, #VasundhraRaje, accident victims, emergency care, Vasundhara Raje, Narendra modi, Dainik Bhaskar, Midia not show truth, Sriganganagar
No comments:
Post a Comment