Friday, November 22, 2013

मीडिया सरकार और आम आदमी पार्टी

कल से सभी समाचार चैनल पर चल रहा आम आदमी पार्टी में भ्रस्टाचार, आम आदमी पार्टी में भ्रस्टाचार, आम आदमी पार्टी में भ्रस्टाचार सब कुछ देखा मैं भी रहा हूँ और इसे देखने के बाद मन में कई सवाल पैदा हुए 

१- मेडिया सरकार क्या है? और कितने वर्षो से यह कार्य कर रही है ?

२- इसके अलावा और कितने महत्वपूर्ण घोटाले, या किसी का न्याय दिलाना आदि आदि कब और क्या क्या किया ?
तो मेरे इन्ही सवालो के जवाब के लिए थोडा इंटरनेट पर जानकारी जुटाने लगा, और इससे जो जानकारी मैं जुटा पाया उससे जो कुछ मेरी समझ में आया उससे मुझे तो इस पुरे स्टिंग ऑपरेशन पर शक पैदा हो रहा है, हो सकता है मैं गलत हूँ, हो सकता है मेरी सोच बहुत ज्यादा आगे नहीं जा रही लेकिन जो मन में सवाल आ रहे है वाही आप सबके सामने रख रहा हूँ, 

तो मैं जो खोज मेडिया सरकार कब से अस्तित्व में है?
सामने आया १५ जनवरी २०१० में ये वेब साइट शुरू हुयी |
और आज तक इसने कोई ऐसा महत्वपूर्ण कार्य नही किया |

तो मुझे स्थिति थोड़ी साफ नजर आ रही है, कि सबसे पहले तो यह साइट शुरू ही तब हुयी थी जब जनलोकपाल कि आवाज उठनी लगी थी !
फिर तब से लेकर आज तक तो बहुत से कार्य, घोटाले, आदि  हुए है, फिर क्यों इस साइट ने केवल आम आदमी पार्टी को ही टारगेट बनाया ?
यहाँ ऐसा लगता है कि एक साधारण व्यक्ति भी समझ जायेगा कि इस साइट का निर्माण ही शायद इसी कार्य के लिए किया गया था ?
इसका गठन ही अन्य पार्टियो ने अपने एक हथियार के रूप में किया है और जिसका इस्तेमाल ठीक आज कर रही है जब दिल्ली के इतिहास बदलने में केवल १३ दिन रह गए है !
और फिर यदि आम आदमी पार्टी मेडिया सरकार से कह रही है कि हमें पूरी रिकॉर्डिंग दिखाओ ताकि हम भी न्याय कर सके, आप जिन पर आरोप लगा रहे है यदि वो वास्तव में आरोपी है तो उन्हें सजा दी जा सके, लेकिन मेडिया सरकार यह नहीं चाहता है| मीडिया सरकार को सजा से मतलब ही नहीं है, वो नहीं चाहती कि आम आदमी पार्टी दुनिया को दिखा सके वे गलत बात को कभी बर्दास्त नहीं करेगे । 
मैं आप से ही पूछता हूँ कि यदि कोई आपको कहे कि मेरे पास वीडियो है आपने कुछ चुराया है हम उस वीडियो में देख रहे है कि अपने वो चीज उठायी है, तो भाई आप उसे मान लेंगे क्या? आप नहीं कहेंगे कि मुझे पूरा दिखाओ कि मैंने वो चीज उठायी और बाद में क्या किया? 
बाते बहुत है, तर्क बहुत है जिससे यह साबित हो जाता है कि यह सारा स्टिंग ऑपरेशन केवल और केवल एक सड़यंत्र है और कुछ नहीं है, और इससे नुकसान आम आदमी को हो रहा है, यदि दिल्ली कि जनता ऐसे बातो से बहक जाती है तो ये नुकसान पूरी दिल्ली  का है । पहली बार ये मौक़ा मिला है परिवर्तन का इसे हाथ से जाने ना दे !
वंदे मातरम, जय हिन्द 
भारत माता से दूर बैठा एक भारत माँ का बेटा 
या यो कहे सोनिया गांधी के देश इटली में बैठा एक भारत माँ का बेटा जो बड़ी बेसब्री से भारत में परिवर्त्तन को हकीकत में बदलने देखना चाहता है  

1 comment:

  1. Media sarkar, aam adami party, Sting operation aam adami party, AAP, Kumar vishvash, Sajiya, arvind karjrival, Anuranjan jha

    ReplyDelete