आम आदमी पार्टी दिल्ली में पानी बिना पैसे के कैसे देगी, क्या यह असम्भव है?
How AAP (Aam Adami Party) will give water free in Delhi, is it impossible?
बहुत दिनों से सभी विदवानो, विचारको और ख़ास तौर से भाजपा और कांग्रेस वालो के ये बयान आ रहे है अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejrival) और आम आदमी पार्टी (AAP) ऐसा घोसणा पत्र (Ghoshanaa patr, AAP Manifesto) बनाया है जो कि पूरा करना सम्भव ही नहीं है!!!
मैं जो ये टीवी पर बहस करते है या जो ये भाजपा और कांग्रेस वाले है उन जितना ज्ञानी तो नहीं हूँ पर फिर भी मैंने भी थोडा इस विषय पर सोचना शुरू किया, क्या वास्तव में अरविन्द केजरीवाल ने ऐसी कोई घोषणा कर दी पूरी करना सम्भव नहीं है?
तो सबसे पहले तो मैंने देखा कि वो कोई घोषणा पत्र नहीं है, वो है संकल्प पत्र, उन्होंने कोई घोषणा नहीं कि है, उन्होंने संकल्प लिया है | और जैसे ही मैंने पढ़ा कि ये संकल्प पत्र है तो मेरे मस्तिष्क में कुछ पंक्तिया गूंजने लगी, जो मैं सदा गुनगुनाता रहता हूँ |
"कुछ भी नहीं असम्भव होता, जब संकल्प लिए जाते है |
संकल्पो को जब साहस के सुदृढ़ चरण दिए जाते है |
बाधाओं कि क्या विसात जब रुख तूफान बदल सकते है "
तो लगा कि हाँ यार सम्भव तो हो सकता है, जब किसी ने इतनी सुन्दर पंक्तियाँ लिखी है तो जरुर इनमे कोई तो बात होगी |
ये तो हुयी भावनाओं कि बाते फिर मैं चला इस को यथार्थ से जोड़कर देखने
जो लोग इस बात को नहीं मानते कि आप पानी फ्री में कैसे दे सकते है, ये तो सम्भव ही नहीं है
उनके लिए मेरा सवाल ये है
१- आप सरकारी स्कूल में फ्री में पुस्तक दे सकते है, ये सम्भव है !!!
२- आप अपने वोट बैंक के लिए फ्री में लैपटॉप दे सकते है, ये सम्भव है !!!
३- सरकारी अस्पताल में दवा फ्री दे सकते है, ये सम्भव है!!!
४- सरकारी स्कूल में दोपहर का भोजन फ्री दे सकते है, ये सम्भव है !!!!
तो फिर दिल्ली कि जनता को हर रोज थोड़ा पानी फ्री देना सम्भव नहीं है ?????
क्या लैपटॉप पानी से भी ज्यादा आवशयक हो गया ???
क्या दोपहर का भोजन जिसे खाकर कितने ही बच्चे बीमार हो गए, कितने ही बच्चे मर गये, और ऐसी खबरो को पूरे विश्व के मीडिया ने covrage दिया और सारी दुनिया को हम पर हॅसने को मौक़ा दिया, ये ज्यादा आवश्यक है???
या पानी जिसके लिए दिल्ली वासी रोज टेंकर माफियों को पैसा देते है वो ज्यादा जरुरी है ????
जब ये सब हो सकता है तो पानी फ्री में क्यों नहीं दिया जा सकता???
भारत ने तरक्की कर ली, भारत ने तरक्की कर ली, सुनते सुनते कान पाक गये, क्या ख़ाक तरक्की कर ली? जब उसी भारत कि राजधानी के लोग सुबह बाल्टी हाथ में लटकाकर सड़क पर पानी के लिए झगड़ते रहते है और कुछ विदेशी उनकी क्लिप बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर देता है तो कहाँ है भारत कि तरक्की ??
किसी छोटे से गाँव कि ये बात हो तो कुछ हद तक स्वीकार कर सकता हूँ, और भी क्यों स्वीकार करूँ, आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी यदि हमारी सरकार हमें साफ पानी नहीं दे सकती तो कहाँ है तरक्की ??
तरक्की लैपटॉप फ्री में देने या केवल फ्लाईओवर बनवाने से नहीं होती, सच्ची तरक्की तब होती है जब हर भारतवासी को पिने का पानी, खाने को अनाज और बिजली मिल जायेगी |
तो साथियों इन लोगों के बहकावे में आकर मत मान लेना कि, पानी फ्री में कैसे दे सकते है ये तो सम्भव ही नहीं है?
सब सम्भव है, बस मन में सच्ची लगन होनी चाहिए, और मुझे ये सच्ची लगन भारत के सच्चे हीरो अरविन्द केजरीवाल कि आँखों में नजर आ रही है|
तो साथियों अपने जज्बातो, अपने सपनो को वोट में बदल कर आम आदमी पार्टी को दिल्ली में पूर्ण बहुमत से विधानसभा में पहुचाये और फिर देखे स्वराज एक सच्ची झलक जिसका सपना बापू ने देखा था |
सपनों को हकीकत में बदलने का समय है साथियों, अपना वोट आम आदमी पार्टी (AAP) को देकर देश को भ्रष्टाचार (Curruption) से मुक्त बनाने में अपना सहयोग दे |
This is not to read only for technical issue:
TAG: AAP, aam adami party, Delhi election, BJP, Congres, Arvind kejrivaal, Kuamr vishavash, free water in delhi, currption free delhi, AAP manifesto for delhi election
No comments:
Post a Comment