आज विजय जॉली और कुछ अन्य भाजपा कार्यकताओ के द्वारा किया गया उत्पात, क्या आप मानते है कि उन्हें नहीं पता था वो क्या करने जा रहे है? क्या उन्हें नहीं पता था कि ऐसा करना गलत है, कानूनी अपराध है ?
जनाब पता उन्हें सब था, और पता था इसीलिए उन्होंने ये सब किया है! इसके पीछे उनका उद्देश्य किसी Shoma Choudhari के घर के बाहर कालिख पोतने का नहीं था, उनका उद्देशय केवल और केवल एक ही था, और वो था मीडिया का ध्यान कन्वर्ट करना और इसमें वो पूर्ण रूप से कामयाब रहे!
आप ही देख लो सारा मीडिया, सारे न्यूज़ चैनल केवल यही दिखा रहे है, यही तो था उनका उद्देश्य, चुनाव के आखिरी 5 दिन है, और इन दिनों में वो नहीं चाहते कि ये न्यूज़ चैनल वाले कही असली मुद्दो पर बहस करने के लिए चैनल में बुला ले, क्योंकि असली मुद्दो पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां नाकामयाब रही है, ये दोनों पार्टी यदि कामयाब रही है तो वो केवल ही विषय है "भारत माता और भारत माता के बेटे बेटियों को बेवकूफ बनाना" और आज भी वो इसमे पूर्ण रूप से कामयाब रहे |
वो डरते है कि कही और कोई मुद्दा नहीं रहा तो ये समाचार चैनल वाले कही ना कही उन्हें किसी बहस में निमंत्रण देंगे और मुद्दो पर बात कि जायेगी तो वो इसका जवाब कहाँ से लायेंगे?
कही रवीश NDTV से निमंत्रण दे देगा और पूछेगा, बताइये आपके मैनिफेस्टो में जो आपने घोषणा कि है वो कैसे पूरा करेंगे, आप अपने प्रोजेक्ट जनता को बताये, और यदि ये सवाल उनसे पूछा गया तो उनके पास कोई जवाब नहीं है, क्योंकि उनके पास कोई प्रोजेक्ट है ही नहीं, वो तो इन्तजार करते है कि केजरीवाल कोई प्रोजेक्ट दे और वो उसी को दोहरा दे, जैसे कि बिजली के मुद्दे पर भाजपा बोल रही है, वो सब वाही बाते है जो महीनो पहले केजरीवाल ने कहा था कि कैसे वो बिजली के पैसे कम कर देंगे !
जिस दिन भाजपा का घोषणा पत्र आया था मैं न्यूज़ देख रहा था, शरद शर्मा NDTV के हर्षवर्धनजी से पूछने लगे "आप सब्जियों के दाम कैसे कम कर देंगे?" तो उनके पास जवाब केवल यही था "आप देखना कैसे कम करेंगे" शरद ने फिर पूछा "बता दीजिये ना, ताकि सरकार को भी पता लगे" तो हर्षवर्धनजी ने फिर कहा "आप देखना कैसे करेंगे, सरकार को सब पता है कैसे कम कर सकते है, आप देखना हम कैसे करेंगे" तो यहाँ स्पष्ट हो जाता है, कि हर्षवर्द्धनजी के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है, हाँ यदि इस मुद्दे पर केजरीवालजी कुछ आईडिया दे देते तो बेचारे वो भी कुछ बोल सकते थे, लेकिन क्या करे केजरीवालजी ने कुछ बताया नहीं और ऐसे में उनके पास कोई आईडिया नहीं!
फिर एक और बात है भाजपा और हर्षवर्द्धनजी को पता है कि आखिर दिल्ली मैं उनकी सरकार तो बनेगी नहीं तो फिर झूठे वादे करने में उनका क्या जाता है !!!
जो भी मेरे ब्लॉग को पढ़ने के लिए आते है मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूँ, यदि आप मेरी बातो से सहमत नहीं है तो अपने विचार कमेंट मैं जरुर लिखे, हो सकता है मेरी समझ अच्छी नहीं हो और मैं कुछ और ही लिख रहा हूँ हो सही नहीं हो तो प्लीज अपने विचारो से मुझे भी अवगत कराये !
Below of this line not to read: AAP, aam adami party, Delhi Election, BJP, Manifesto, corruption in india, changing India, Delhi, Vijay Jolly, Soma choudhari, Tehelka, Tejpaal
No comments:
Post a Comment