Sunday, December 1, 2013

Kranti film Song: Yaro toot bhale hi jaana ...

  यारो टूट भले ही जाना लेकीन कभी ना झुकना
कदम कदम पर मौत मिलेगी लेकिन तुम मत रुकना
बहुत सह लिया अब ना सहेगे सीने भड़क उठे है
नस नस में बिजली जागी है बाजू फड़क उठे है
सिहासन की खैर करो जुल्मो के ठेकेदारों
देश के बेटे जाग उठे,तुम अपनी मौत निहारो
अंगारों का जश्न मानेगा हर शोला जागेगा
बलिदानों की इस धरती से हर दुश्मन भागेगा
हमने कसम निभानी है, देनी हर कुर्बानी है
अपने सरो अपने सरो अंतिम निशानी कर देंगे
अब के बरस , अब के बरस अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे अब के बरस

 

 

No comments:

Post a Comment