इतिहास लिखा जा रहा है आज
और शुरुआत हो रही है रामलीला मैदान दिल्ली से
ना जाने कितने ही आंदोलन, जन सभाए, धरने आदि देखे है इस रामलीला मैदान, लेकिन आज जो देखेगा वो अभूतपूर्व होगा
भारत में एक सच्चे बेटे, साधारण बेटे, आम आदमी को एक खास जिम्मेदारी
ये रामलीला मैदान भी गवाह होगा उस ताज़पोशी का जो आज से पहले कभी नहीं हुयी
एक आम आदमी, जो मुझ जैसे करोडो भारतीयों कि तरह रहता है, उन्ही करोडो भारतियों कि तरह पहनता है, उसका चलना, बोलना, सोचना हर बात में मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं खुद अरविन्द हूँ, या अरविन्द मेरी ही बात कर रहा है ।
रामलीला मैदान तैयार है अपने उस ईमानदार शासक कि ताजपोशी के लिए
देश और पूरी दुनिया कि नजर है इस ख़ास नज़ारे पर, जहाँ राजनीती के मायने बदलते नजर आ रहे है ।
पहली बार जनता के बीच से, जनता के द्वारा चुना आदमी उस दिल्ली के शासन पर बैठने वाला है ।
दिल्ली के आम आदमी को काफी उम्मीदे है इस आम आदमी से,
और मैं दिल से यही प्रार्थना करता हूँ कि भगवान उसे इतनी शक्ति दे कि आम आदमी को इतना सक्षम बना सके कि आम आदमी अपने पैरो पर स्वाभिमान से खड़ा हो सके।
आम आदमी अपने चुने हुए प्रतिनिधि पर गर्व कर सके
सुबह का इन्तजार है
नया सवेरा सब कुछ नया लेकर आयेगा
ना जाने कितने ही आंदोलन, जन सभाए, धरने आदि देखे है इस रामलीला मैदान, लेकिन आज जो देखेगा वो अभूतपूर्व होगा
भारत में एक सच्चे बेटे, साधारण बेटे, आम आदमी को एक खास जिम्मेदारी
ये रामलीला मैदान भी गवाह होगा उस ताज़पोशी का जो आज से पहले कभी नहीं हुयी
एक आम आदमी, जो मुझ जैसे करोडो भारतीयों कि तरह रहता है, उन्ही करोडो भारतियों कि तरह पहनता है, उसका चलना, बोलना, सोचना हर बात में मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं खुद अरविन्द हूँ, या अरविन्द मेरी ही बात कर रहा है ।
रामलीला मैदान तैयार है अपने उस ईमानदार शासक कि ताजपोशी के लिए
देश और पूरी दुनिया कि नजर है इस ख़ास नज़ारे पर, जहाँ राजनीती के मायने बदलते नजर आ रहे है ।
पहली बार जनता के बीच से, जनता के द्वारा चुना आदमी उस दिल्ली के शासन पर बैठने वाला है ।
दिल्ली के आम आदमी को काफी उम्मीदे है इस आम आदमी से,
और मैं दिल से यही प्रार्थना करता हूँ कि भगवान उसे इतनी शक्ति दे कि आम आदमी को इतना सक्षम बना सके कि आम आदमी अपने पैरो पर स्वाभिमान से खड़ा हो सके।
आम आदमी अपने चुने हुए प्रतिनिधि पर गर्व कर सके
सुबह का इन्तजार है
नया सवेरा सब कुछ नया लेकर आयेगा
No comments:
Post a Comment